श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। यह मुठभेड़ हाजिन इलाके के पारे मोहल्ले में हुई, जिसमें एक अन्य आतंकवादी बच निकलने में कामयाब रहा।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी भी तलाश जारी है। मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है।“
पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने सेना व राज्य पुलिस के एक गश्ती दल पर सुबह में गोलीबारी की। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
No comments:
Post a Comment