नई दिल्ली। बैलेंस एवं डेटा मैनेजमेंट ऐप ट्रू बैलेंस द्वारा हाल ही में लॉन्च ‘बैलेंस चेक’ ऐप से यूजर्स के लिए अब अपने स्मार्टफोन में बैलेंस और शेष डेटा को जानना बेहद आसान हो गया है। ऐप में जियो यूजर्स के लिए रिचार्जिंग फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिए महज एक बटन के क्लिक पर आसानी से फोन बिल का भुगतान किया जा सकता है। ऐप मौजूदा समय में वोडाफोन, एयरसेल, आईडिया, बीएसएनएल, रिलायंस, टाटा डोकोमो, टेलीनोर (यूनिनोर) समेत विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के लिए रिचार्जिंग विकल्प मुहैया करा रहा है।
ट्रू बैलेंस के संस्थापक चार्ली ली ने नए फीचर पर कहा, “इस नए फीचर से उपयोगकर्ता को महज एक क्लिक पर अपने फोन का बैलेंस जानने में मदद मिलेगी।” नया बैलेंस चेक ऑप्शन जहां जियो यूजर्स के लिए नि:शुल्क है, वहीं ट्रू बैलेंस पर यूजर्स के पंजीकरण के साथ ही यह एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
इस ऐप में एक साथ कई सिम पर नजर रखने में मददगार है जिससे उपयोगकर्ताओं को अपना मोबाइल डेटा खर्च को आसानी से चेक करने में मदद मिलती है। चेक बैलेंस और रिचार्ज के विकल्पों के अलावा ऐप का मुख्य यूएसपी अलार्म स्क्रीन है जो डेटा इस्तेमाल के खास बिंदुओं पर पहुंचने पर उपयोगकर्ता को अलर्ट करता है।
ट्रू बैलेंस ने यूजर्स को बिजली और गैस बिलों के भुगतान की सुविधा मुहैया कराने के लिए बीपीपीओयू के साथ समझौता किया है और डीटीएच भुगतान की सुविधा भी इसमें शामिल है। इसमें आपको जबरदस्त कैशबैक ऑफर्स भी मिल सकते हैं।


No comments:
Post a Comment