
उप जेल अधीक्षक फिरोज अहमद लोन को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जम्मू के अम्फल्ला जेल से मंगलवार को एक आपराधिक साजिश से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, “लोन को आतंकवादी इशाक पल्ला की गिरफ्तारी के बाद किए गए खुलासे के आधार पर गिरफ्तार किया गया।“
सूत्रों ने कहा, “पल्ला ने कहा कि लोन युवकों को पाकिस्तान जाकर हथियारों के प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित करने की साजिश का हिस्सा थे। लोन उस समय श्रीनगर सेंट्रल जेल में तैनात थे।“
सूत्रों ने कहा, “पल्ला शोपियां जिले का रहने वाला है और वह एनआईए की दस दिन की रिमांड पर है।

No comments:
Post a Comment