नई दिल्ली। अमेरिका में अलास्का प्रांत के काकटोविक गांव तथा आर्कटिक राष्ट्रीय वन्यजीवन उद्यान के नजदीक रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी। अलास्का के पालमर में स्थित राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केन्द्र के उप निदेशक एवं भूकंप वैज्ञानिक पॉल हांग ने बताया कि रविवार को प्रांत के तेल उत्पादन वाले क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केन्द्र काकटोविक गांव से 64 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम के एक गांव में था। भूकंप के कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है। भूकंप के झटके अलास्का से 644 किलोमीटर दक्षिण में भी महसूस किए गए।
ट्रांस अलास्का पाइपलाइन प्रणाली के संचालन पर भूकंप का कोई असर नहीं पड़ा है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गयी। इसके बाद 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के कई झटके महसूस किए गए।
Post Top Ad
Monday, 13 August 2018
अलास्का में भूकंप के तेज झटके किये गये महसूस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment