ईश्वर एक है, सभी धर्माें का सार एक है: रूफ़िया खान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 11 August 2018

ईश्वर एक है, सभी धर्माें का सार एक है: रूफ़िया खान

????????????????????????????????????

शाहजहाँपुर। भारत स्काउट गाइड के जन्मदाता राम बाजपेयी की जयंती के पूर्व दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन ब्लाक स्काउट गाइड कार्यालय ददरौल द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से उपस्थिति शिक्षक व स्काउट गाइड छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में ब्लाक गाइड कैप्टन रूफ़िया खान ने उपस्थित स्काउट-गाइड से सभी धर्माें का सम्मान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि ईश्वर एक है, सभी धर्माें का सार एक है और हमें सेवाभाव, समाज और देश उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग की मूल भावना सेवा है और इसमें प्रवेश लेते समय स्काउट-गाइड यह संकल्प लेते हैं कि प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का काम अवश्य करेंगे। इस अवसर पर सभी धर्मोें के स्काउट-गाइड ने अपने धार्मिक ग्रन्थों का पाठ किया और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रेमपाल गंगवार, मुदित सेठ, हरजीत रानी, अपर्णा, चन्द्रवती, विनीता, दानिश, प्रीति वर्मा, सौम्या गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कल वृक्षारोपण और अन्य स्काउट गाइड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad