गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा की पहल पर एसबीआई कृषि शाखा गोण्डा, रोटरी क्लब, तथा जिला विज्ञान क्लब द्वारा शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुक्त देवीपाटन मण्डल सध्ुश कुमार ओझा, डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र अनिल कुमार राय ने बतौर मुख्य अतिथि पौधरोपण किया। नगर के एलबीएस चौराहे से लेकर इनकैन चौराहे तक पौधरोपण किया गया तथा एसबीआई के सहयोग से पौधों की सुरक्षा की दृष्टिगत ट्रीगार्ड भी लगवाए गए। आयुक्त ने एसबीआई की पहल का स्वागत करते हुए और लोगों को वृ़क्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन ने बताया कि वन विभाग तथा मण्डल के ग्राम प्रधानों व सरकारी कार्यालयों को मिलाकर पूरे मण्डल में छाछठ लाख सड़सठ हजार नौ हजार आठ सौ चैदह पौधे रोपित किए गए। बता दें कि आयुक्त की पहल का असर पूरे देवीपाटन मण्डल में देखने का मिल रहा है बौर अभी भी पौधरोपण कार्यक्रम जगह जगह चलाया जा रहा है। आयुक्त श्री ओझा ने बताया कि शासन द्वारा मण्डल में 6482334 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष अब तक 66 लाख 80 हजार पौधे लगा दिए गए जिसमे गोण्डा में 1854319, बहराइच में 1824023, श्रावस्ती में 2134259 तथा बलरामपुर में 867213 पौधे रोपित हुए। मण्डल के सभी जनपदों ने लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित करने का रिकार्ड कायम किया है जिसमें जनपद गोण्डा को वृक्षारोपण में प्रदेश में सातवीं रैंक मिली है। आयुक्त ने जिलाधिकारियों सहित अभियान को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, ग्राम प्रधानों तथा स्वयं सेवी ंसगठनों को बधाई दी है।
पौधरोपण के दौरान एलबीएस प्राचार्य, प्रबन्धक एसबीआई कृषि शाखा, रोटरी क्लब अध्यक्ष संजू छाबड़ा, बार अध्यक्ष आरके शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा, आरबी सिंह बघेल, बीएड विभागाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब रेखा शर्मा, आनन्द पाठक, पीपी यादव तथा स्काउट गाइड्स तथा रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
Post Top Ad
Friday, 31 August 2018
आयुक्त व डीआईजी ने रोपित किए पौधे, एसबीआई ने लगवाया ट्रीगार्ड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment