नई दिल्ली। लेनेवो अधिकृत मोटोरोला ने अपना नए स्मार्टफोन का एलान बर्लिन में चल रहे आईएफए 2018 के दौरान किया। मोटोरोला वन स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के अंतर्गत आता है। जिसका मतलब ये हुआ कि दोनों डिवाइस स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करते हैं और दो साल के अपग्रेड के साथ आते हैं। दोनों फोन के ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है।
मोटोरोला वन जल्द ही भारत में एक्सक्लूसिव होगा। फोन को अक्टूबर- नवंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 15 हजार रुपये के नीचे होगी। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले के सामने नॉच की सुविधा दी जाएगी। हालांकि मोटोरोला वन का बैक डिजाइन मेटल यूनिबॉडी का होगा जो रेगुलर वेरिएंट से काफी भारी होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।
मोटोरोला वन पॉवर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 6.2 इंच का फुल HD+ रेजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा। फोन का रियर कैमरा 16 और 5 मेगापिक्सल को होगा तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिकस्ल का होगा। कैमरा गूगल लेंस इंटिग्रेशन के साथ आता है।
दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। हालांकि ये कंफर्म नहीं हुआ है कि फोन में एंड्रॉयड पाई का अपडेट दिया जाएगा या नहीं। मोटोरोला ने कहा कि फोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment