
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख एम. करुणानिधि (94) नहीं रहे। 11 दिन से अस्पताल में भर्ती करुणानिधि ने मंगलवार शाम को अंतिम सांस ली। तमिलनाडु सरकार ने सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया। राज्य में बुधवार को छुट्टी रहेगी। चेन्नई समेत पूरे राज्य में द्रमुक समर्थक शोक में डूब गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रजनीकांत, कलम हासन समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया। रजनीकांत ने कहा कि आज मेरी जिंदगी का काला दिन है। करुणानिधि का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। मरीना बीच पर स्मारक बनाया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment