नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर सभी एक्टिव हैं लेकिन बहुत कम लोग इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं। लगातार बढ़ रहे सोशल मीडिया के प्रयोग से अलग-अलग तरीके के क्राइम भी बढ़ रहे हैं। आपकी एक गलती से लोग आपके बारे में सबकुछ जान सकते हैं, आपको आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। ब्लैकमेलिंग से लेकर आपके पर्सनल डेटा से भी छेड़छाड़ किया जा सकता है।
आपकी जासूसी के लिए लोग आपके सोशल मीडिया कि प्रोफाइल को चेक कर और उसे ट्रैक कर आपके बारे में कई जानकारी जुटा लेते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये स्टॉकर आपके व्हाट्सऐप नंबर एक मैसेज करके भी आपके बारे में सभी जानकारी जुटा सकते हैं। इसके अलावा यह इनके द्वारा जुटाई गई जानकारी आपको खतरे में भी डाल सकती है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं भी हैं तो भी एक स्टॉकर (जासूसी करने वाला) आपके व्हाट्सऐप पर एक मल्टीमीडिया फाइल जैसे इमेज या GIF भेजकर आपके लोकेशन के बारे में पता लगा सकता है।
लोगों को स्टॉक करने के लिए स्टॉकर किसी अंजान नंबर से उनके व्हाट्सऐप पर या फिर नॉर्मल मैसेज करते हैं। इस मैसेज में छोटा सा लिंक दिया होगा जो दिखने में बिल्कुल गूगल के लिंक की तरह ही होगा और ये मैसेज किसी सेलेब्रिटी की फोटो या किसी खास गवर्नमेंट स्कैम का नाम दिया गया होगा। जिसे देखकर लोग आमतौर पर क्लिक कर बैठते हैं। उसके बाद वो साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके बारे में सभी जानकारी स्टॉकर्स के पास पहुंच जाती है और वे उस से छेड़छाड़ कर सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसे IP लॉगर्स और ट्रैकर्स मैजूद हैं जिसके जरिए लोकेशन का पता किया जा सकता है। इसके जरिए आपके जिले, घर सभी के पारे में पता किया जा सकता है कि आप कहां से आते हैं, कहां जाते हैं, आपका ऑफिस कहां है या गांव कौन सा है। यहां तक की आपके सबसे पास के मोबाइल टावर का भी पता चल जाता है। अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आते हैं तो उसे खोलने से पहले उसकी जानकारी लें और उसके बाद ही ओपन करें और अगर कोई परेशानी है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।


No comments:
Post a Comment