आयुष्मान भारत: प्रदेश में लगभग 06 करोड़ होंगें लाभान्वित -शिव प्रताप शुक्ला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 23 September 2018

आयुष्मान भारत: प्रदेश में लगभग 06 करोड़ होंगें लाभान्वित -शिव प्रताप शुक्ला

मुख्य बिन्दु- ● योजना में 1350 गम्भीर विमारिया शामिल। मण्डल के लगभग 4.50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। ● जनपद के तीन राजकीय चिकित्सालय तथा 07 निजि चिकित्सालयों इस योजना में सूचीबद्ध। ● 05 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार। ● योजना का हेल्प लाईन नं0- 14555

काशी राम दूबे
बस्ती 23 सितम्बर 2018 । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ आज केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री/ मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ला द्वारा किया गया। इसका नारा है ‘बीमार न होगा अब लाचार‘ बीमार का होगा मुफ्त उपचार‘ उल्लेखनीय है कि यह योजना पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा झारखण्ड राज्य की राजधानी राची से की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2011 के सामाजिक, आर्थिक एवं आदि की आर्थिक गणना के आधार पर गरीब व्यक्तियों को चयन करना है तथा इस योजना से पूरे देश में लगभग 10 करोड़ तथा प्रदेश में लगभग 06 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसमें 1350 गम्भीर बीमारियों को शामिल किया गया है जिसमें कैंसर, ह्रदय रोग आदि है इसमें मरीज का ईलाज पूर्ण रूप से सरकारी खर्चे पर किया जायेंगा। इसमें सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राईवेट भी अस्पतालों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर राज्य मंत्री/मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने इस योजना का द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया तथा बताया कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ्य भारत एंव विकसित भारत बनाना है, जिस देश के नागरिक स्वस्थ्य नही होगे वह देश विकसित नही हो सकता। उसी के क्रम में हमारे यश्वस्वी प्रधानमंत्री द्वारा गहन मंथन के बाद शुरू किया गया है तथा हमारे प्रधानमंत्री का और मुख्य मंत्री योगी जी का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश और देश में पूर्णतः खुशहाली आये तथा हमारी सरकार द्वारा जेई और एईएस बीमारियों के रोग-थाम के लिए कार्यवाही किया गया है जिससे की कोई भी बीमारी इस बार देखने को नही मिली। यह योजना पूरे देश के सभी जिलों मे लागू की जा रही है उ0प्र0 में केन्द्रीय सरकार के 13 मंत्रीगण लगाये गये है, जो लोक सभा के सदस्य है अपने-अपने क्षेत्रों में तथा मुझे आपके जनपद में भेजने का निर्णय लिया गया तथा अन्य जनपदों में भी इस योजना का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में हमारे विधायक कप्तानगंज चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रवि सोनकर, अजय सिंह, उपस्थित है तथा सांसद हरीश द्विवेदी केन्द्रीय सरकार के प्रतिनिधि मण्डल/पार्टी के मुख्य सचेतक अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में गये हुए प्रतिनिधि मण्डल के साथ जर्मनी गये हुए है तथा अन्य विधायक दया राम चैधरी एवं संजय जायसवाल कुछ कार्यो से बाहर है तथा उनके प्रतिनिधि यहाॅ पर उपस्थित है। श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि यह कार्य सरकारी तंत्र के साथ-साथ आम लोगो की सहभागिता से होता है तथा श्री शुक्ल ने बस्ती मण्डल के आयुक्त अनिल कुमार सागर के उदबोधन का भी उल्लेख किया जिसमें कहा कि भगवान की कृपा से हमलोग आम लोगो के योजनाओं को लाभ देने के पथ पर है तथा हमलोग देने के लिये कृत संकल्प है। इसी प्रकार जिलाधिकारी डाॅ0 राज शेखर के भी उदबोधन तथा अपने विधायको के उदबोधन एंव जिला अध्यक्ष भाजपा का जिक्र करते हुए कहा कि सभी के प्रेरक विचार आये है जो आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने में कारगर होंगे। मै आज इस आयोजन के लिए सभी को बधाई देता हूॅ। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आयुष्मान योजना बीमारी को समाप्त करने के लिए एवं गरीबो को सहायता पहुचाने के लिए एक बेहतरीन योजना है। हमलोग इससे भगवान की कृपा से ऐसे पद पर है जिससे की क्रियान्वयन में मदद करेंगे और ये सफल होगी तथा यह योजना आगे चल कर माॅ गंगा नदी की तरह सभी को जीवनदायनी के रूप में कार्य करेंगी। इस अवसर पर भी मै सभी को बधाई देता हूॅ। इस मण्डल के लगभग 4.50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी डाॅ0 राज शेखर ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना/आयुष्मान भारत योजना में जनपद के लगभग 1.40 लाख ग्रामीण तथा 6645 शहरी परिवारों को गत माह खुली बैठक में सर्वे कर तथा पूरानी 2011 की सेंसस रिपोर्ट के आधार पर 161, 650 परिवार को शामिल किया गया है, जिसमें नये 14702 परिवार है। इस जनपद के तीन राजकीय चिकित्सालय तथा 07 नीजी चिकित्सालयों को इस योजना के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसमें परिवारों को जिनके बीमार होंगे अधिकतम 05 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार किया जायेंगा तथा 01 वर्ष के अन्दर यदि राशि बचती है तो उस परिवार के शेष अन्य बीमार सदस्य के पर भी खर्च किया जा सकता है इसके सहायता के लिए आरोग्य मित्र भी तैनात किए जायेंगे तथा इस योजना के सफलता हेतु पूरा स्वास्थ्य विभाग या अन्य विभाग अपेक्षित कार्यवाही करेंगा, जिससे की गरीब लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग की भी सराहना की। इस योजना को सफलतापूर्वक करने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा एजेन्सी का गठन किया गया है जिसका नाम साचिज (स्टेट एजेन्सी फार कम्पे्रन्हेशिव हेल्थ इण्टीग्रटेट स्कीम) है। इस अवसर पर भारतीय जनतापार्टी के जिला अध्यक्ष पवन कसौधन ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस योजना को हमलोग जन-जन तक पहुचाने के लिए कृत संकल्प है तथा विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अजय सिंह, रवि सोनकर ने अपने-अपने क्षेत्रों तथा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया एवं इसको जन-जन तक पहुचानें में सहयोग का आश्वासन दिया तथा मण्डल एवं जिला प्रशासन तथा स्वस्थ्य विभाग एंव अन्य विभागों के कार्यो की सराहना की एंवं इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्या इन्द्रवास सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जे.एल.एम. कुशवाहा ने किया तथा सभी आये हुए जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकताओं, अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पाॅच लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड/आयुष्मान कार्ड दिया गया, जिसमें रामनाथ, राजदेई, मीरा, माल्ती, सुशीला शामिल थी। इस कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक आर.पी. सिंह ने सफलतापूर्वक किया तथा इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 आर. द्विवेदी, मुख्य राजस्व अधिकारी आर.डी. पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र सहित स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्साधिकारीगण, पार्टियों के पदाधिकारीगण, पूर्व सांसद, विधायक प्रतिनिधिगण, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण सहित पत्रकार, गणमान्य नारगरिक, अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे तथा सभी ने एक स्वर से कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के योगदान की सराहना की तथा यहाॅ पर इस योजना का हेल्प लाईन नं0- 14555 है, अवगत कराया गया तथा सभी से इसका सफलता हेतु सभी से आवाह्रन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad