हरदोई-ईट भट्ठा निर्माता संघ का लखनऊ में धरना एवं प्रदर्शन 24 को-मुकेश अग्रवाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 13 September 2018

हरदोई-ईट भट्ठा निर्माता संघ का लखनऊ में धरना एवं प्रदर्शन 24 को-मुकेश अग्रवाल

ईट भट्ठा निर्माता संघ का लखनऊ में धरना एवं प्रदर्शन 24 को, ईट मिट्टी से रॉयल्टी समाप्त की जाए -अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल
हरदोई।13सितम्बर।उत्तर प्रदेश ईट भट्ठा निर्माता समिति के आह्वान पर ईट भट्ठा व्यापारियों का 24 सितंबर को कांशीराम इको गार्डन वीआईपी रोड लखनऊ में विशाल धरना एवं प्रदर्शन आयोजित होगा। इस बात की जानकारी आहूत प्रेस वार्ता में ईंट निर्माता संघ हरदोई के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने दी।जिला पंचायत सभागार में आहूत प्रेस वार्ता में ईट निर्माता संघ हरदोई के महामंत्री योगेंद्र दत्त मिश्रा ने बताया कि सरकारी निर्माण फ्लाई -एश ईट/ ब्लॉक्स का प्रयोग पूर्णतया बंद किया जाए ,क्योंकि इसमें रेडियो एक्टिव होने के कारण दमा, कैंसर, चर्म रोग जैसी बीमारी होती है। यही नहीं, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के नोटिफिकेशन दिनांक 22 दिसंबर 2014 व 26 जनवरी 2016 जिसमें फ्लाई ऐश ईट का उपयोग बाध्यकारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस मिट्टी से रॉयल्टी को समाप्त करने की घोषणा की थी, बावजूद इसके अभी तक ईंट मिट्टी से रॉयल्टी समाप्त नहीं की गई है जिसे तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। ईट मिट्टी पर जीएसटी की देयता समाप्त की जाए। ईंट मिट्टी खनन से पर्यावरण स्वच्छता (ईसी )को समाप्त किए जाने और जिला कुशीनगर ,पडरौना, महाराजगंज, देवरिया में मैत्रीय परियोजना क्षेत्र में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित होने तक ईट भट्ठों को संचालन हेतु आवश्यक सहमति प्रदान की जाए। चालू ईट भट्ठों को जिग- जैग में परिवर्तन तब तक ना बाध्यकारी किया जाए, जब तक प्रदूषण बोर्ड अथवा सरकार कोई प्रमाणित डिजाइन उपलब्ध ना कराएं। प्रमाणित डिजाइन आने पर परिवर्तन हेतु कम से कम 3 वर्ष का समय प्रदान किया जाए तथा एनसीआर जनपदों में भी चालू ईंट भट्ठों के संचालन पर 30 जून 2019 तक रोक ना लगाई जाए। ईंट निर्माता संघ हरदोई के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इन सब मांगो के लिए उत्तर प्रदेश की ईंट भट्ठा निर्माता समिति के आवाहन पर ईंट भट्टा व्यापारी 24 सितंबर 2018 को कांसीराम इको गार्डन वीआईपी रोड लखनऊ में विशाल धरना एवं प्रदर्शन करेंगे ।उन्होंने शासन से अनुरोध किया कि उनकी मांगों पर सरकार ध्यान दें, जिससे ईट भट्ठा व्यवसाइयों को सहूलियत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad