रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त , 3 अक्टूबर को लेंगे शपथ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 13 September 2018

रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त , 3 अक्टूबर को लेंगे शपथ

नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश रंजन गोगोई देश के अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। वह तीन अक्टूबर को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा से पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस मिश्रा दो अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

जस्टिस गोगोई का कार्यकाल 13 माह का रहेगा और वह अगले वर्ष 17 नवंबर को रिटायर होंगे। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने जस्टिस गोगोई को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश केंद्र से की थी। मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस गोगोई का नाम आगे भेजकर स्थापित परंपरा का पालन किया है। जस्टिस गोगोई उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के तीन वरिष्ठ जजों के साथ मिलकर 10 जनवरी को एक प्रेस वार्ता की थी। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और कहा था कि राजनैतिक रूप से संवेदनशील केस जूनियर जजों को आवंटित किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad