आरटीआई: राजभवन में 28 कमरे 106 एसी 86 कर्मचारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 12 September 2018

आरटीआई: राजभवन में 28 कमरे 106 एसी 86 कर्मचारी


लखनऊ। राज भवन, उत्तर प्रदेश के जन सूचना अधिकारी संजय दीक्षित द्वारा एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार राज भवन के शासकीय भवन में कुल 24 कमरे हैं। इनमे 10 अतिथि कक्ष तथा 14 कार्यालय कक्ष हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य भवन एनेक्सी में प्रथम तल पर एक सचिव आवास है। साथ ही राज्यपाल तथा उनके परिवार के निजी प्रयोग के लिए 4 कमरे हैं।

इन कमरों तथा सभागार में कुल 106 एसी लगे हैं। पूर्व में नूतन द्वारा मांगी गयी एक अन्य सूचना में बताया गया था कि राज भवन में कुल 86 कर्मी काम करते हैं।इनमे एक प्रमुख सचिव, एक विशेष सचिव तथा एक विधि परामर्शी हैं। साथ ही 04 विशेष कार्याधिकारी, 04 निजी सचिव तथा अन्य सचिवालयीय सहायक हैं। इनके अलावा 1 शेफ, 1 स्टीवर्ड, 6 चालाक, 3 वरिष्ठ अनुसेवक तथा 19 अनुसेवक हैं. इनके साथ 16 बेयरर, 5 सहायक बेयरर, 3 मेट, 2 कुक, 1 टेलर, 1 रजक तथा 5 सफाई कर्मी हैं। प्रमुख तथा विशेष सचिव के वेतन शासन से मिलते हैं जबकि अन्य कर्मियों का मासिक वेतन रु० 39,70,530 है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad