ड्रैगन के नापाक मंसूबे उत्तराखंड के बाराहोती में की घुसपैठ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 12 September 2018

ड्रैगन के नापाक मंसूबे उत्तराखंड के बाराहोती में की घुसपैठ

नई दिल्ली। चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में उत्तराखंड के बाराहोती में घुसपैठ की। चीन अगस्त महीने में तीन बार घुसपैठ कर चुका है। ITBP सूत्रों के मुताबिक 6, 14और 15 अगस्त को चीनी सैनिक भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। बताया जा रहा है कि चीन के सैनिक और उनके सिविलियन बाराहोती के रिमखिम पोस्ट के नज़दीक तक पहुंच गए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी चीन सैनिकों ने 26 जुलाई को भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। चमोली के बाड़ाहोती क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ से दो सौ चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे। आइटीबीपी की अग्रिम चौकी रिमखिम पर तैनात जवानों से नियमित गश्त के दौरान उनका सामना हुआ था। आइटीबीपी जवानों के देखते ही चीनी सैनिकों का दल लौट गया था।

डोकलाम के बाद अब चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश से सटी सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। उसने भारतीय सैनिकों के गश्त पर भी आपत्ति जताई। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के मुकाबले भारतीय सेना का बुनियादी ढांचा थोड़ा कमजोर है लेकिन भारत 1962 के मुकाबले काफी आगे जा चुका है। वहीं सरहद की रखवाली करने में जवानों के जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad