नकली नोटो के माध्यम से काले धन को करते थे सफेद कई एनजीओ पुलिस के राडार पर
अपराध संवाददता
लखनऊ 19 सितम्बर।अनेक सिक्यूोरिटी फिचर से लैस दो वर्ष पूर्व चलन मे आए दो हज़ार के नकली नोटो के साथ तीन ऐसे लोगो को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो हज़ार के 16 सौ नकली नोट यदि 32 लाख की नकली करेन्सी बरामद हुई है। अलीगंज थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विधालय के पास से गुरुवार सुबह गिरफ्तार किए गए जनपद फतेहपुर निवासी मनीष कुमार और यमन पटेल उर्फ राहुल, शान्ती नगर सरोजनी नगर के रहने वाले अमित कुमार उर्फ अरूण को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जालसाज स्केनर प्रिन्टर की मदद से दो हज़ार रूपए के नकली नोट बनाते थे और काले धन को सफेद करने वालो से सम्पर्क करते थे सफेद धन के बदले तीन गुना ज़्यादा रकम देने के बात करते थे । एसएसपी का कहना है कि अभी ये पता तो नही चल सका है कि सफेद धन के बदले तीन गुना का धन इन जालसाज़ो से कौन लेना चाहता था लेकिन पूरे मामले की जाॅच की जा रही है और जालसाज़ो के बैंक एकाउन्ट की जाॅच भी की जा रही। उन्होने बताया कि जालसाज़ कुछ एनजीओ के सम्पर्क मे थे एनजीओ से अपने एकाउन्ट मे आरटीजीएस के माध्यम से रकम जमा करा कर बैक मे जमा की गई रकम के बदले तीन गुना नकली नोट देने की फिराक मे थे । गिरफ्तार किए गए नकली नोटो के सौदागरो ने पुलिस को बताया कि हम लोग खुद नकली नोट कम्प्यूटर स्कैनर के जरिये तैयार करते थे और उन दो हज़ार के नोटो को दूर दराज के इलाको मे जाकर अस्ली मे तबदील करा लिया करते थे पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अनेक सिक्योरिटी फीचर से लैस दो हज़ार रूपए के नोटो की हुबहू कांपी तैयार करने वाले जालसाज़ो के पीछे इनके और कितने साथी है और इन जालसाज़ो ने अब तक मार्केट मे कितने जाली नोट खपाए है। पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जाली नोटो को बाज़ार मे खपाने की कोशिश मे लगे इन जालसाज़ो का कोई इन्टर नेशनल कनेक्शन तो नही है। बाहरहाल लखनऊ पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस के राडार पर अब वो एनजीओ भी आ गए है जो इन जालसाज़ो के सम्पर्क मे थी और रकम को एक का तीन करने के लिए इन जालसाज़ो का सहयोग कर रही थी।
No comments:
Post a Comment