नयी दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को स्थिर रहने के बाद गुरुवार को फिर से बढ़ गये। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत नौ पैसे और डीजल की दो पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आज पेट्रोल छह-छह पैसे महँगा हुआ। दिल्ली में इसकी कीमत 82.22 रुपये, कोलकाता में 84.07 रुपये तथा मुंबई में 89.60 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में पेट्रोल नौ पैसे महँगा होकर 85.50 रुपये और डीजल दो पैसे बढ़कर 78.12 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।
No comments:
Post a Comment