गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर क्लब में 87 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:35 बजे हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस से सीधे गोरखपुर क्लब पहुंचकर 11:40 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 11:55 बजे वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और रात्रि विश्रम करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री 12:45 बजे गोरखनाथ मंदिर से प्रस्थान कर एक बजे से चार बजे तक बीआरडी मेडिकल कालेज हाल में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के लांचिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे पुन: गोरखनाथ मंदिर आकर 4:35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
नौ परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
आसरा योजना मिलेनियम सिटी : 8.83 करोड़। अग्निशमन केंद्र गोलघर के आवासीय भवन : 4.10 करोड़। आसरा योजना बड़हलगंज : 3.97 करोड़। आसरा योजना सहजनवां : 2.66 करोड़। एमएमएमयूटी में विश्वेश्वरैया भवन का जीर्णोद्धार : 2.36 करोड़। एमएमएमयूटी में टैगोर भवन का जीर्णोद्धार : 2.36 करोड़। एमएमएमयूटी में रमन भवन का जीर्णोद्धार : 2.36 करोड़। एमएमएमयूटी में रमन भवन छात्रवास : 4.86 करोड़। एमएमएमयूटी में सुभाष भवन छात्रवास : 4.83 करोड़।
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
आरटीओ कार्यालय गोंडा : 5.73 करोड़। आइटीआई चरगांवा का नवीनीकरण 4.99 करोड़। ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र चरगांवा : 4.89 करोड़। आश्रय योजना गोरखनाथ 127 बेड : 3.53 करोड़। आश्रय योजना गोरखनाथ 39 बेड : 1.69 करोड़। मुक्ताकाशी मंच का नवीनीकरण : 3.89 करोड़। एटीएस पतरा गोला ट्रांजिट हास्टल : 2.82 करोड़। स्पोर्ट्स कालेज में डायनिंग हाल : 1.55 करोड़। स्पोर्ट्स कालेज में मल्टीजिम हाल : 57 लाख।
No comments:
Post a Comment