नई दिल्ली। शाओमी ने दो हैंडसेट अपने होम कंट्री में लॉन्च किया है। शाओमी मी8 यूथ एडिशन और मी8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन। यूथ एडिशन फ्लैगशिप मी8 का अगला वर्जन है। जबकि मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन ठीक मी8 की तरह ही है लेकिन वो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
मी8 यूथ एडिशन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। तीनों वेरिएंट की कीमत 14,800, 18,000 और 21,200 रुपये है। सेल की शुरूआत आज से हो रही है जो 25 सितंबर तक चलेगी।
स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.26 इंच का LCD स्क्रीन दिया गया है जो 2280 x 1080p पिक्सल रेजॉल्यूशन और टॉप नॉच के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया है। फोन गोल्ड, ब्लू और ग्रे कलर में आता है। फोन की बैटरी 3350mAh की है।
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जो 12 मेगिपिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सैमसंग S5K5E8 सेंसर के साथ आता है। कैमरे एआई और फेस रिकॉग्निशन फीचर्स से लैस है।
शाओमी मी8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। जिसमें 6 जीबी और 128 जीबी का इंटरल स्टोरेज। इस वेरिएंट की कीमत 34,000 रुपये है तो वहीं 8जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट वाले की कीमत 38,200 रुपये है। फोन को आज से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। सेल 21 सितंबर तक चलेगी।
फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 6.21 इंच का एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 2248 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का बैक और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3000mAh की है। शाओमी का मानना है कि ये पहला फोन है जो सेंस्टिव स्क्रीन फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन के साथ आता है।
No comments:
Post a Comment