Apple iPhone XS की भारत मे कीमत 4,499 रुपये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

Apple iPhone XS की भारत मे कीमत 4,499 रुपये

नई दिल्ली। भारत में 28 सितंबर से लेटेस्ट आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स उपलब्ध हो जाएगा। आईफोन्स की महंगी कीमत को देखते हुए एपल के ऑफिशियल एपल डिस्ट्रिब्यूटर इंडियाआईस्टोर.कॉम ने ग्राहकों को लिए EMI प्लान्स की घोषणा पहले ही कर दी गई है। दोनों आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स पहले ही भारत में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। जहां कंपनी ने फ्लिपकार्ट, एरटेल, रिलायंस जियो और पेटीएम के साथ साझेदारी कर रखी है। नए आईफोन को EMI ऑप्शन के साथ खरीदने के लिए यूजर्स को 27 सितंबर से पहले फोन को प्री बुक करना होगा।

एपल आईफोन XS 64 जीबी की कीमत 1,09,900 रुपये है तो वहीं 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है जबकि 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है। दूसरे छोर पर अगर आईफोन XS के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत की बात करें तो वो 99,900 रुपये है जबकि 256 जीबी और 512 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 1,14,900 और 1,34,900 रुपये है।

जानकारी के अनुसार आप 64 जीबी वाले आईफोन XS वेरिएंट को 4,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 24 महीने का EMI चुनना होगा। ईएमआई लेने पर ग्राहकों को 8,076 रुपये ज्यादा देने होंगे ये इंट्रेस्ट अमाउंट के तौर पर यूजर्स से लिया जाएगा। 24 महीने की ईएमआई के बाद आईफोन XS के 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 107,976 रुपये हो जाएगी। जबकि 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत यूजर्स को हर महीने 5,175 रुपये देने होंगे। जबकि 512 जीबी वेरिएंट के लिए यूजर्स को 24 महीनों के लिए 6,076 रुपये देने होंगे। हालांकि याहं 12 महीने का EMI प्लान उपलब्ध नहीं है। फिलहाल ये स्कीम सिटी बैंक के क्रेडिट और एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट पर उपलब्ध है।

वहीं सबसे बड़े वाले आईफोन XS मैक्स के 64 जीबी वेरिएंट को यूजर्स हर महीने 4,999 रुपये देकर 24 महीने के लिए ईएमआई करवा सकते हैं। जबकि 256 जीबी और 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 5,678 रुपेय और 6,587 रुपये हम महीने देने होंगे। फोन पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad