Vivo V11 6.3 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

Vivo V11 6.3 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। वीवो अपना मिड रेंज स्मार्टफोन वीवो वी11 प्रो को पहले ही भारतीय बाजार में मौजूदगी दर्ज करा चुकी है। अब कंपनी एक और इसका नया वेरिएंट लेकर आई है जिसे वीवो वी11 के नाम से जाना जाएगा। फोन की कीमत की अगर बात करें तो वीवो वी 11 को आप 22,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। यहां पर इस कीमत में कई सारे ऑफर्स भी मिल रहें हैं जिसमें ये सारी चीजें शामिल हैं।

1— 6 महीने के भीतर अगर स्क्रीन डैमेज हुआ तो आपको वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगी।

2— पेटीएम मॉल का QR कोड इस्तेमाल करने पर 2000 रुपये का कैशबैक।

3— फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये का कैशबैक।

4—HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये का कैशबैक।

5— कैपिटल फर्स्ट पर 5 प्रतिशत का कैशबैक।

6— 6 और 8 महीने के इस्तेमाल के बाद बायबैक गारंटी।

7— 1533 रुपये की शुरूआती कीमत पर नो कॉस्ट ईएमआई।

8— रिलायंस जियो की तरफ से 4,050 रुपये का फायदा।

9— वोडाफोन आइडिया की तरफ से 820 जीबी डेटा।

वीवो वी 11 फ्लिपकार्ट और वीवो के इंडिया इ स्टोर पर उपलब्ध होगा तो वहीं 27 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स पर भी।

फोन में 6.3 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है तो वहीं 2280×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन। फोन में मीडियाटेक हिलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन फनटच ओएस 4.5 पर काम करता है। फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8. है। कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 3315mAh की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad