हरदोई-विश्व की सबसे बड़ी प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का जिला अस्पताल में किया गया शुभारंभ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 23 September 2018

हरदोई-विश्व की सबसे बड़ी प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का जिला अस्पताल में किया गया शुभारंभ

हरदोई- जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ सदर विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा किया किया। इस योजना के अंतर्गत किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में प्रति परिवार प्रति वर्ष 05 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
जिला अस्पताल में  आरोग्य योजना का उद्घाटन करते हुए  सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने बताया कि 5 लाख रु तक का इलाज  पूर्णता निशुल्क किया जाएगा। यह सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में  इलाज कराया जा सकता है। चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिए आरोग्य मित्र की तैनाती  होगी। सेकेंडरी एवं कैंसर जैसी गंभीर स्तर की 1350 बीमारियां इसमें सम्मिलित की गई हैं। परिवार के सदस्यों की संख्या आयु सीमा एवं लिंग की बाध्यता इस योजना में नहीं की गई है। इसमें पूर्व से चली आ रही बीमारियों का भी इलाज सम्मिलित है। इलाज के दौरान दवा जांच जैसे कि एक्स-रे इत्यादि पूर्णतया निशुल्क होगा। यह चिकित्सा सुविधा  प्रत्येक राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों में मान्य होगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लागू होने से समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ मिलेगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मधुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के रावत व अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad