समाधान दिवस में दिव्यांग ने डीएम से की थी डिमाण्ड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 20 September 2018

समाधान दिवस में दिव्यांग ने डीएम से की थी डिमाण्ड

गोण्डा। जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने एक दिव्यांग की फरियाद पर उसे ट्राई साइकिल देकर उसके चेहरे पर मुस्कान दौड़ा दी। दरअसल विकासखण्ड रूपईडीह ग्राम भैरमपुर निवासी जुगुल किशोर मिश्र ने डीएम को अपनी आर्थिक स्थिति व शारीरिक अक्षमता के बारे में बताते हुए ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के लिए तहसील दिवस में मिलकर फरियाद की थी। दिव्यांग की परेशानी को समझते हुए गुरूवार को डीएम ने दिव्यांग को स्वयं कॉल करके एनआईसी में बुलाया और स्वयं के खर्चें से मंगवाई गई ट्राई साइकिल प्रदान की। दिव्यांग जुगुल किशोर, डीएम के हाथों ट्राईसाइकिल पाकर खुशी से भावुक हो गया और जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डीएम ने कहा कि दिव्यांगों को सरकार द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराई जाएगीं। ट्राई साइकिल प्रदान करने के अवसर पर सीडीओ अशोक कुमार, प्रभारी जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी अंजनी वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad