फेशियल के बाद न करे यह काम वरना होगा चेहरे को नुकसान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

फेशियल के बाद न करे यह काम वरना होगा चेहरे को नुकसान

नई दिल्ली। पार्टी, फंक्शन से पहले कई बार हम फेशियल करवाते हैं ताकि चेहरा खूबसूरत और स्किन ग्लो करें। लेकिन पार्लर में जाकर फेशियल कराना तो हर किसी के लिए आसान होता है लेकिन इसे करवाने के बाद बहुत सारी चीजों का ख्याल रखना होता है जो रखना हमारे लिए बेहद ही मुश्किल होता है। फेशियल के बाद की गई छोटी सी गलती आपके स्किन के लिए हानिकारक बन सकती है।

फेशियल करवाने के तुरंत बाद मेकअप नहीं करना चाहिए। दरअसल फेशियल करवाने के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और ऐसे में अगर आप फेशियल के बाद मेकअप करते हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल स्किन में चले जाते हैं। इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए फेशियल करवाने के बाद कम से कम 72 घंटे तक मेकअप से दूर रहें।

फेशियल करवाने के 4 घंटे तक फेसवॉश नहीं करना चाहिए। अपनी स्किन को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए। अगर चेहरा रूखा लग रहा हो तो फेस पर मिस्ट का इस्तेमाल करें और यदि चेहरा ऑयली हो रहा हो तो चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें। अगर आप कभी पार्लर जाती हैं और आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाने हैं तो कभी भी फेशियल पहले कराने की गलती न करें।

कभी भी फेशियल करवाने के बाद चेहरे पर अपर लिप्स करवाने के लिए वैक्सिंग न करवाएं। बता दें फेशियल के बाद चेहरे की सबसे ऊपरी त्वचा बहुत मुलायम और संवेदनशील हो जाती है और वैक्स करने से उस पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आपने फेशियल करवाया है तो चेहरे पर स्क्रबर का इस्तेमाल करने से बचे। याद रखें कि फेशियल करवाने के तीन दिन तक सक्रब का इस्तेमाल करने से बचें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad