अमेरिका की क्लीवलैंड बाइक भारत में | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

अमेरिका की क्लीवलैंड बाइक भारत में

मुंबई- अमेरिका की क्लीवलैंड साइकलवेर्क्स ने भारत में अपनी दो बाइक्स के साथ आगमन किया है। इन दोनों बाइक्स का नाम एस डिलक्स और मिसफिट है। आॅफिशल लॉन्च से पहले क्लीवलैंड ने अपनी पहली डीलरशिप का उद्घाटन किया जो कि नवी मुंबई में है।

क्लीवलैंड एस डीलक्स बाइक की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 2.25 लाख रुपए और मिसफिट की कीमत 2.49 लाख रुपए रखी गई है। अभी शुरुआत में केवल एस डीलक्स बाइक को ही भारत में बेचा जाएगा। वहीं क्लीवलैंड मिसफिट की बिक्री जल्द ही शुरू होगी। क्लीवलैंड एस डीलक्स रेट्रो स्टाइल वाली नेक्ड बाइक है जबकि मिसफिट एक कैफे रेसर बाइक से प्रेरणादायक बाइक है। क्लिव्ह लैंड के चेयरमैन एवं प्रबंधक संग्राम पाटिल ने इस शो रूम की घोषणा की। क्लिव्हलैंड के शो रूम का उद्घाटन नवी मुंबई के पूर्व पालक मंत्री गणेश नाईक के हाथों हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख कार्यकारी अधिकारी प्रणव देसाई विधायक संदीप नाईक आदि मौजूद थे।

संग्राम पाटिल के मुताबिक दोनों मोटरसाइकिल में 229 सीसी, सिंगल सिलंडर इंजन दिया गया है। इंजन एयर कूल्ड है और यह 15.4 हॉर्सपावर की ताकत और 16 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। क्लीवलैंड ने भारत में 10 शहरों में डीलरशिप्स खोलने का फैसला लिया है। इनमें से ज्यादातर शहर दक्षिण भारत में हैं। यह बाइक्स को सीकेडी यूनिट के तौर पर चीन से इंपोर्ट करेगी और इनको पुणे में असेंबल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad