नौबतपुर, रोहित हत्याकांड में पुलिस को महज चंद घंटे में मिला क्लू, एसएसपी ने गठित किया पुलिस टीम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 21 September 2018

नौबतपुर, रोहित हत्याकांड में पुलिस को महज चंद घंटे में मिला क्लू, एसएसपी ने गठित किया पुलिस टीम

>> हत्या के पीछे परिचित का हाथ, बुलाकर दिया ,अपराधियों ने घटना को अंजाम

>> फुलवारीशरीफ में रहता था रोहित ,सोना गांव के समीप मिला हैं लाश

>> अपने मां-बाप का इकलौता संतान था रोहित ,परिजनों का बुरा हाल

रवीश कुमार मणि

पटना ( अ सं ) । नौबतपुर थाना क्षेत्र के सोना गांव के समीप रोहित कुमार का लाश ,लवारिश स्थिति में पुलिस ने बरामद किया । इस हत्या के पीछे का क्लू पटना पुलिस को मिल गया हैं । एसएसपी मनु महाराज ने घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए फुलवारीशरीफ डीएसपी रामाकांत प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित किया हैं ।
     बिहटा थाना क्षेत्र के जीनपुरा गांव निवासी रोहित कुमार ,फुलवारीशरीफ में रहकर पढ़ाई करता था और रोजगार के लिए प्रयासरत था । शुक्रवार तो नौबतपुर थाना के सोना गांव के समीप ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दिया । पुलिस रोहित कुमार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं । मृतक के परिजन नौबतपुर थाने में लिखित शिकायत किया हैं ।
पुलिस सुत्रों की मानें तो रोहित कुमार को उसके परिचित बुलाकर ले गये और सोना के बधार में गोली मारकर हत्या कर दिया हैं । मृतक रोहित कुमार ,अपने मां-बाप के इकलौता संतान था। पूर्व में इसकी बहन की विद्युत स्पर्शघात से मौत हुई थीं । मां-बाप के सहारा के रूप में रोहित ही था। जिसको भी अपराधियों ने जिंदा नहीं छोड़ा ।
एसएसपी मनु महाराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुये डीएसपी फुलवारीशरीफ रामाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया हैं । एसएसपी के अनुसार ,घटना में शामिल अपराधियों को पटना पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी ।हत्या के पीछे परिचित का हाथ बताया जा रहा हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad