सेवरही चौकी का घेराव हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

सेवरही चौकी का घेराव हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग

चाकूबाजी में घायल हो गया था बसपा नेता का बेट

सेवरही/कुशीनगर। तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के दझिण जलपा माई के स्थान पर बिगत सोमवार को हुइ चाकूवाजी में तीन घायल में से एक कि मौत। बताते चले की जलपा माई के स्थान पर हुइ चाकूबाजी की घटना में सेवरही नगर पंचायत के वार्ड नं-9 आज़ाद नगर का निवासी व बिहार के बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी व वर्तमान प्रभारी के पुत्र सलामुदिन की रविवार को मौत हो गयी सोमबार को शव नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नं नौ आज़ाद नगर उनके आवास पर शाम को पहुंचते ही भीड़ जुट गयी गुस्साये लोगों ने शव को लेकर पुलिस चौकी पहुंच घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे क्योंकि चाकूबाजी का मामला विगत 17/9/2018/ सोमवार को रात्रि को जलपा माई के स्थान पर कुछ लोगों ने मिलकर सलामुदिन पुत्र अल्ताफ हुसैन नगर पंचायत सेवरही वार्ड नं नौ आज़ाद नगर मंतोष यादव पुत्र उमेश यादव व आकाश जयसवाल पुत्र कृष्ण जयसवाल सभासद वार्ड नं 6 पटेल नगर का लड़का का भी बुरी तरह से घायल हो गया चाकू चलने के बाद मोनू जयसवाल पुत्र शंभू जयसवाल ने थाने में आत्मसमर्पण यह कहते हुये किया की मैं तीन लोगों को अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारा हुं, तुरन्त सेवरही पुलीस ने मोनू जयसवाल को क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया। सोमवार को रात्रि सेवरही पुलिस ने धीरज मध्देसिया पुत्र जय प्रकाश मध्देसिया वार्ड नं 8 गांधी नगर को गिरफ्तार कर ली वहीं तहरीर के आधार पर अब्बास पुत्र जमालुद्दीन ग्राम मेहदिया भेडीहारी टोला अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।


सलामुदिन, मंतोष व आकाश जायसवाल को गोरखपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार होने लगा जिसमे सलामुदिन कि मृत्यु हो गई, इधर तहरीर देने के बाद भी सेवरही पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रहीं किसी भी व्यक्ति कि गिरफ्तारी नहीं कि इससे सलामुदिन का शव सोमवार पोस्टमार्टम करा जैसे ही उनके वार्ड नं 9 आज़ाद नगर पहुंची लोगों की भीड़ जुट गयी गुस्साये लोगों ने अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग पर शव रख पुलिस चौकी को घेर लिया लोगों का कहना था कि जबतक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करतीं हम शव को दफन नहीं करेंगे तनाव को देखते हुये कई थानों की पुलिस पहुँच गयी इसी बीच प्रदर्शन कर रहे परिजनों और सीओ तमकुहीराज आरके तिवारी के बीच कहासुनी भी हुई परिजनों का कहना है कि सेवरही पुलिस हत्या में शामिल लोगों को बचाना चाहती हैं।

सूचना मिलते ही तमकुही विधायक अजय कुमार लल्लू चौकी पहुँच लोगों को समर्थन किया मौके पे पहुचे एएसपी ने (दागी दरोगा) चौकी इंचार्ज को कार्य में लापरवाही बरतने व अन्य हत्या में सम्मिलित लोगों को गिरफ्तारी न करने पे सेवरही चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह उर्फ दागी दरोगा को लाईन हाजिर कर दिय़ा। ए.एस.पी कुशीनगर से विधायक अजय कुमार लल्लू ने मांग किया की यहां पुलिस की मिली भगत से सेवरही कस्बे में स्मैक ब्राउन शुगर कोकीन चरस का धंधा चलाया जा रहा है और इसके लत में आये दिन नशे में धुत रहने वाले विवाद करते रहते हैं कई बार समाचार पत्रों में छ्पी खबरों का संज्ञान लेते हुए पुलिस उन लोगों पर कार्यवाही किया होता तो आज यह समय देखना न पड़ता।

सेवरही में इन सभी घटनाओं का मुख्य कारण विगत कई महीनों से कस्बों में नशे का कारोबार चल रहा है और जिसके कारण कस्बे में आए दिन अपराधियों के द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है बिहार और नेपाल बॉर्डर से सटे होने के कारण कस्बे में स्मैक,कोकीन और बाहर से आई हुई लड़कियों के द्वारा देह व्यापार का धंधा जोरों से चल रहा है, कस्बे के लोग व क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि है इससे पहले भी आरोपी सेवरही थाने में ड्रग्स जैसे कारोबार के मामले में थाने में पकड़ा जा चुका है,लेकिन सेवरही थाने के पूर्व एसओ के द्वारा रिहाई कर दी गई थी। इन सभी बातों की जानकारी पुलिस प्रशासन को होने के बाद भी पुलिस प्रशासन इस पर कार्यवाही नहीं कर रही जिसके कारण अपराधियों का हौसला और भी बुलंद होते ही नजर आ रहा है और अपराधियों के द्वारा चोरी,हत्या,रेप जैसे घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad