भरखनी-आधा रूपापुर गांव बिजली की रोशनी से मरहूम गंदगी की भरमार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 13 September 2018

भरखनी-आधा रूपापुर गांव बिजली की रोशनी से मरहूम गंदगी की भरमार

पाली/हरदोई- कटियारी इलाके का नामचीन गांव रुपापुर में आधे गांव में उजाला और आधा रोशनी को मरहूम है।साथ ही सफाई कर्मी विहीन इस गांव की गलियों में लगे कूड़े करकट के ढेर, बजबजाती नालियों हो उठती दुर्गंध ग्रामीण स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडा रही है ।
विकास खण्ड भरखनी की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत मुंडेर का गाँव रुपापुर कटरा बिल्हौर पर बसा है। इस गांव  में पुलिस चौकी ,बैंक रोड के दोनो ओर बनी मार्केट, सब्जी बाजार ,चीनी मिल की वजह से इलाके में विकसित गांव के रुप में मशहूर प्रशासनिक उपेक्षा और जिम्मेदारो की अनदेखी के कारण मार्केट समेत आधा गाँव तो बिजली से जगमग है वही आधे में करीब चार साल पहले लगाये गये विद्युत पोल आज भी डीपी और लाइन की राह देख रहे है। वही ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से गांव की गलियो मे लगे कूडा करकट के ढेर गंदगी से भर कर लगभग पट चुकी नालियों की वजह से गलियो मे भरे गंदे पानी से उठती दुर्गंध से लोगो के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो रहा है। ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार कुशवाहा से गांव की साफ सफाई के संबंध मे बात करने पर उन्होने बताया कि वे अपने निजी खर्चे से गांवों की साफ सफाई कराते है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad