उप मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मण्डल के लिए खोला खजाना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 22 September 2018

उप मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मण्डल के लिए खोला खजाना

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोण्डा पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने देवीपाटन मण्डल को पांस सौ करोड़ रूपए से अधिक की सौगात दी। दोपहर बाद नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर में उपमुख्यमंत्री ने 42805 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास तथा 7215 लाख रूपए की योजनाओं सहित कुल 50021 लाख रूपए की योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि देवीपाटन क्षेत्र से उनका विशेष लगाव है इसलिए इस क्षेत्र के विकास कार्य में प्रदेश सरकार द्वारा कोई अनदेखी नहीं होने पाएगी। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ हर धर्म, जाति समुदाय के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होने कहा कि सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस योजना, हर घर बिजली के लिए सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास के साथ ही अब मुख्यमंत्री आवास योजना, सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 36 हजार किसानों का कर्ज माफी, विरासत में मिली प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए अभियान सहित तमतमा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम प्रदेश सरकार के मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल में किया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार हर बदम उठाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन और व्यवस्था के लिए हमेशा काम कर रही है। उन्होने कहा कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत वर्ष दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभर रहा है। आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में विकास के रथ में दो पहिए लग गए हैं। उन्होने स्पष्ट किया प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व जो भी वादे जनता से किए गए थे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा और सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिनमें शिलान्यास कार्यक्रमों में गोण्डा के 38 कार्यों के लिए 10262 लाख रूपए, बलरामपुर के 28 कार्यों के लिए 14988 लाख रूपए, बहराईच 83 कार्यों के लिए 17444 लाख रूपए तथा जनपद श्रावस्ती के 5 कार्यो के लिए 112 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास किया वहीं लोकार्पण वाले कार्यक्रमों में गोण्डा के 01 कार्य, बलरामपुर के 3,बहराईच के 6 कार्य सहित 7215 लाख रूपए की लागत के कुल 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद कैंसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की मांग पर उन्होने घोषणा की जरवल-गोण्डा-बलरामपुर फोर लेन मार्ग को वे जल्द से पूरा कराएंगे तथा गोण्डा से बेलसर होते हुए उमरी रोड को भी स्वीकृति देकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराएगें। सांसद कैंसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण रमापति शास्त्री ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के बाद डिप्टी सीएम ने अखण्ड विश्व कल्याण केन्द्र द्वारा प्रकाशित गिरधर द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘बजरंगबली जी की महिमा’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया समन्वयक केके श्रीवास्तव ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad