—सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 100 मीटर परिधि के अन्दर गुटखा, पान मसाला आदि की दुकाने नहीं होनी चाहिए : डीएम
शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुवायाॅ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों का हाल-चाल पूँछा एवं सभी कक्षों का निरीक्षण किया। जिसमें कक्ष एवं प्रांगण मंे गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने डाक्टरों को निर्देषित किया कि सभी जगहों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्दगी की वजह से ही अनेक प्रकार बीमारियाँ पनपती हैं। उन्होंने डाक्टरों से यह भी कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 100 मीटर परिधि के अन्दर गुटखा, पान मसाला आदि की दुकाने नहीं होनी चाहिए। उन्होंने औषधि केन्द्र वितरण में स्वास्थ्य सम्बन्धित सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का पम्पलेट लगाने को कहा तथा संक्रमक से फैलने वाले रोगों के बचाव हेतु पम्पलेट लगाने के निर्देष प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिये। उक्त अवसर पर आषाओं द्वारा बताया गया कि उनका भुगतान पेन्डिग में पड़ा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आषा बहुत कर्मठ होती हैं वह अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करती हैं इनका भुगतान समयान्तर्गत हो जाना चाहिए। उन्होंने डी0पी0एम0 को निर्देष दिये कि जो भी आषाओं का भुगतान है उनको किया जाये। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ चलने वाले पखवाड़े के अन्तर्गत जनपद को स्वच्छ, सुन्दर बनाने हेतु डाक्टरों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कूड़े एवं कचरे को डस्टबीन में डालने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए, नही ंतो इसके उत्तरदायित्व आप ही होंगे। इसके तत्पष्चात जिलाधिकारी ने कैम्ब्रिज कान्वेन्ट स्कूल के बच्चों द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी पुवायाॅ, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Post Top Ad
Thursday, 20 September 2018
अस्पताल के औचक निरीक्षण में गंदगी देख बिफरे डीएम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment