लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ संवर्णों का आक्रोश सड़क पर दिखाई दे रहा है। गुरूवार को उ.प्र. की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मण समाज के लोगों ने मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महासभा से जुडे़ लोगों ने दारूल सफा से लेकर के हजरतगंज चौराहे तक रैली निकालकर एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में तीखी झड़प हो गयी।
एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने मोदी सरकार के विरोध में शंख बजाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं ने चूड़ी दिखाते हुए सरकार पर तंज कसा। विरोध-प्रदर्शन के दौरान हजरतगंज चौराहे तक सड़क जाम हो गयी। इस दौरान राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले से भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो विरोध पर अड़े लोग नारेबाजी करने लगे और वहां से जाने के लिये उन्होंने साफ मना कर दिया। इसी दौरान ब्राम्हण महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की और तीखी झड़प देखने को मिली।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी सरकार का यह निर्णय सामाजिक समरसता के खिलाफ है। इससे समाज में जाति विशेष को लेकर सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है।
Post Top Ad
Thursday, 20 September 2018
एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सड़क पर उतरे सवर्ण, पुलिस से हुई झड़प
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment