–पर्ची पर किसी ठेकेदार व पंजीकृत संस्था का नाम भी नही अंकित
●अनिल मिश्रा●
शाहजहांपुर। कचहरी व विकास भवन गेट के सामने अबैध रूप से बाइक स्टैंड संचालित किया जा रहा है। स्टैंड की बजह से पूरे दिन जाम की स्थित बनी रहती है। बाइक स्टैंड सड़क किनारे संचालित किया जा रहा है। अहम बात यह है कि जिले के आला अधिकारियों की नाक के नीचे सारा खेल किया जा रहा है। कचहरी आने जाने बालों से स्टैंड संचालक द्वारा दस रुपये बसूले जा रहे है। पर्ची पर किसी ठेकेदार व संस्था का नाम भी अंकित नही है। स्टैंड संचालक द्वारा बड़ी लापरवाही की जा रही है। कचहरी गेट पर बाइके खड़ी कर दी जाती है। जिससे लोगों को आने जाने के बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ कचहरी गेट बाइकों का खड़ा होना कभी भी दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। ठेकेदार बिना जांच पड़ताल किये ही बाइक को कचहरी गेट के आस पास खड़ी करा देता है और दस रुपये लेकर चलता बनता है। अगर भविष्य में कभी कोई दुर्घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
No comments:
Post a Comment