आज दुनिया के सामने आयेंगे सबसे महंगी जूतों की जोड़ी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 26 September 2018

आज दुनिया के सामने आयेंगे सबसे महंगी जूतों की जोड़ी

नई दिल्ली। यूएई में तैयार की गई जूतों की सबसे महंगी जोड़ी आज पूरी दुनिया के सामने पेश की जाएगी। इन जूतों की कीमत 1.7 करोड़ डॉलर यानी 1.23 अरब रुपए है। आपको बता दें कि, इस जूते को हीरों और असली सोने से बनाया गया है। इस जूते को बनाने में डिजाइनर्स को 9 महीने का समय लगा है। इस डायमंड शू की कीमत 6.24 करोड़ दिरहम या 1.7 करोड़ डॉलर है। रुपये में यह कीमत 1.23 अरब बनती है। इसमें सैकड़ों हीरों लगे हैं।

इस जूते की जोड़ी को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के साथ सहयोग में बनाया है। बुधवार को दुनिया के एकमात्र सात सितारा होटल बुर्ज अल अरब में इसे पेश किया जाएगा। लॉन्‍च ईवेट में 36 नंबर के जूते को प्रदर्शित किया जाएगा। लेकिन उसके बाद ग्राहक इसे अपने साइज के हिसाब से बनवा सकते हैं।

जदा दुबई की सह-संस्‍थापक और क्रिएटिव डायरेक्‍टर मारिया मजारी ने बताया कि जदा दुबई सिर्फ हीरे जड़े जूते डिजाइन करती है। अपने दूसरे संग्रह के लॉन्‍च के अवसर हम चाहते थे कि कुछ ऐसा तैयार किया जाए विश्‍व में अनूठा हो और जिसमें बहुमूल्‍य हीरों का इस्‍तेमान किया जाए। इस जूते के लॉन्‍च में दुबई के कई बड़े-बड़े लोग हिस्सा लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad