केदार जाधव की आंधी ने चौंकाया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 20 September 2018

केदार जाधव की आंधी ने चौंकाया

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। इस हार से पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद खासे नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने बताया कि आखिरकार क्यों उनके बल्लेबाज एका एक आउट हो गए। सरफराज ने बताया कि उनके बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर तैयारी की थी, लेकिन केदार जाधव ने उन्हें चौंका दिया। जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।

उन्होंने आगे कहा कि अच्छा हुआ कि हमें इस खिलाड़ी के बारे में टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में पता चल गया। ऐसे में हम यही गलती फिर से नहीं करेंगे। अगले मैच में हम बेहतर तैयारी के साथ आएंगे।

इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। भारत ने यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदों की लिहाज से पाकिस्तान पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।

भारत और पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल के बाद बाद से पहली बार भिड़े हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को हराकर हिसाब चुकता कर लिया है। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था। वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट से हराया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad