पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने आतंकवाद का शिकार हुए लोगों को याद रखने और सम्मान देने की दिशा में अधिक प्रयास किए जाने की प्रतिबद्धता जताई। मैक्रों ने एक सैन्य संग्रहालय में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आतंकवाद का शिकार हुए लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का मतलब है कि उन्हें याद रखा जाए कि कि वे हमारे दिलों और जेहन में हमेशा जिंदा रहेंगे।“
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के पीड़ितों की मदद के लिए देश इतना कर सकता है कि उन्हें कभी न भुलाया जाए।
उन्होंने आतंकवाद पीड़ितों की आर्थिक मदद करने का वादा किया और उनके बेहतर जीवन के लिए हर साल नेशनल रिसोर्सेज एंड रिसिलेंस सेंटर बनाने की बात भी कही।
No comments:
Post a Comment