BSNL दे रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.2जीबी डेटा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 23 September 2018

BSNL दे रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.2जीबी डेटा

नई दिल्ली। बीएसएनएल अपने प्लान्स के दम पर रिलायंस जियो, वोडाफोन और एटरटेल को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने प्लान में काफी बदलाव करने लगा है जिससे यूजर्स को काफी फायदा हो रहा है। कंपनी अब अपने नए बंपर ऑफर के साथ आई है जो सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.2 जीबी 2जी/3जी डेटा दिया जा रहा है।

बीएसएनएल 666 रुपये में कुल 3.7 जीबी डेटा दे रहा है जो पहले 1.5 जीबी डेटा देता था। प्लान 129 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसकी मदद से आप 477.3 जीबी डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। प्लान में रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है। इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स कुल इस दौरान 12,900 लोकल और नेशनल टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। वहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा मिल रही है जो बिना किसी एफयूपी लिमिट के साथ आती है।

बता दें कि इस प्लान के साथ 9 और भी प्लान्स हैं जिनकी कीमत 186 रुपये, 429, 485 और 999 रुपये है। 186 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है जहां यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है वहीं 2.2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी। वहीं 429 रुपये के अगर प्लान की बात करें तो रोजाना 1 जीबी डेटा जिसकी वैधता 81 दिनों के लिए है। इस प्लान में भी यूजर्स को 3.2 जीबी अधिक डेटा दिया जा रहा है।

अगला प्लान है 485 रुपये का जहां यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा के बदले 3.7 जीबी का डेटा दिया जा रहा है। वहीं 999 रुपये में 181 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा मिल रहा है। प्लान में 2.2 अतिरिक्त डेटा के बाद यूजर्स को 181 दिनों के लिए 3.2 जीबी डेटा दिया जाएगा।

दूसरे 5 प्लान की अगर बात करें तो यूजर्स को 2.2 जीबी डेटा मिलता है जिसकी कीमत 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये, 447 रुपये है। फायदों को मिलाने के बाद 187 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3.2 जीबी डेटा मिलता है तो वहीं 333 रुपये में 5.2 जीबी डेटा. 349 रुपये और 447 रुपये में रोजाना 3.2 जीबी डेटा और 444 रुपये के प्लान में रोजाना 6.2 जीबी डेटा मिलता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad