Nokia 6.1 Plus क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से पावर्ड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 20 September 2018

Nokia 6.1 Plus क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से पावर्ड

नई दिल्ली। Nokia ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus लॉन्च किया जिसकी एक और फ्लैश सेल बस शुरू होने जा रही है। Nokia 6.1 Plus ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर मिलना शुरू हो जाएगा। इस सेल में बायर्स कई तरह के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। Nokia 6.1 Plus एक Android One स्मार्टफोन है। फ्लिपकार्ट पर होने वाली फ्लैश सेल में Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये होगी। नोकिया का यह फोन खरीदने पर ग्राहकों को 1,601 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शंस करने पर ग्राहक को 5 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक को 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा, एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये का कैशबैक और 240GB तक डेटा फ्री में मिलेगा। अगर एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो इसमें 13,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Nokia 6.1 Plus क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रो SD कार्ड के जरिए इस फोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन में टॉप नॉच है। अगर फोन में लगे कैमरों की बात की जाए तो इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल के कैमरे लगे हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 3,060 mAh की बैटरी है। इस फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad