शियोमी के Poco F1 की शुरू हुई सेल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 12 September 2018

शियोमी के Poco F1 की शुरू हुई सेल

नई दिल्ली। शियोमी ने अपने सब-ब्रांड POCO के तहत 22 अगस्त को भारत में अपना पहला प्रीमियम स्मार्टफोन Poco F1 लॉन्च किया था। शियोमी के Poco F1 की सेल आज यानी बुधवार (12 सितंबर) को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो गई है। शियोमी का यह फोन OnePlus 6, Asus Zenfone 5Z और Huawei Nova 3 को कड़ी टक्कर देगा। यह फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी मिल रहा है, जिसमें हर महीने आपको 2,667 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, स्टैंडर्ड EMI का विकल्प भी है।

शियोमी का प्रीमियम स्मार्टफोन Poco F1 तीन स्टोरेज वैरिएंट में आ रहा है। यह फोन 6GB रैम+64GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इन वैरिएंट की कीमत क्रमशः 20,999 रुपये, 23,999 रुपये और 28,999 रुपये है।

अगर आप Poco F1 को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। वहीं, रिलायंस जियो के कस्टमर्स को 6GB तक के अतिरिक्त 4G डेटा के साथ 8,000 रुपये तक का इंस्टैंट बेनेफिट मिलेगा।

POCO F1 को तीन वैरिएंट ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू और रॉस रेड में लॉन्च किया गया है। इसमें 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। इसके अलवा फेस अनलॉक के लिए इसमें इंफ्रारेड लाइट दिया गया है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक्ट एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।

Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ लैस है। डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा और कंपनी ने वादा किया है कि इसे जल्द ही MIUI 10 अपडेट मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी वादा किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad