गाजियाबाद। गाज़ियाबाद पुलिस ने सिहानीगेट थाना क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय ठक ठक गैंग (छारा जाती) के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 1,50,000 रुपये नक़द, 01 कार, 01 बाइक व वाहनों के लॉक तोड़ने के उपकरण आदि बरामद हुआ है।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने शनिवार को बताया कि शनिवार को सिहानीगेट थाना पुलिस ने गाज़ियाबाद के पुराना बस अड्डा पर जाल बिछाकर ठक ठक गैंग के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये अलग अलग राज्यों में जाकर वारदातों को अंजाम देते है। आरोपियों की पहचान विशाल, सूर्या, सचिन, पंकज, अजय, निलेश, प्रफुल्ल,रोहित, सुनील और प्रताप के रूप में हुई। उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए, एक कार, बाइक व लूट और चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार व हथियार बरामद हुए है। एसपीर सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनमें से आठ लोग अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले हैं। जो विभिन्न राज्यों में जाकर बैंको के बाहर खड़े रहते थे और बैंक से रुपए लेकर निकलने वालों को डरा धमकाकर लूटपाट करते थे और चौराहों पर खड़े होकर वाहन लूटते थे। आरोपियों के गैंग को अलग अलग शहरों में रहने की व्यवस्था उनका ही साथी सुनील सिंह करता था। इसके बदले में उसे मोटी रकम दी जाती थी।
बालाजी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा
इसी के साथ ही एसपी सिटी ने बताय कि थाना सिहानीगेट ने हिण्डन विहार की बालाजी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 02 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी हुई हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्ति व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
No comments:
Post a Comment