नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एस8, फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज का स्मार्टफोन है। शुरू होने वाले फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में ये फोन 29,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। वहीं इस फोन पर यूजर्स को फ्लैट 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरूआत 10 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर के बीच होगी तो वहीं 11 अक्टूबर को स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा।
29,990 रुपये के डिस्काउंट को देखते हुए फ्लिपकार्ट और सैमसंग अब एमेजन इंडिया को चैलेंज दे रहें है। बता दें कि एमेजन इंडिया अपने सेल के दौरान वनप्लस 6 को 29,999 रुपये की कीमत पर बेच रहा है। गैलेक्सी एस8 पर बड़े डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7, गैलेक्सी जे3 प्रो, गैलेक्सी ऑन मैक्स और गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट पर भी भारी डिस्काउंट दे रहा है। गैलेक्सी ए7 सैमसंग की तरफ से पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो तीन कैमरों के साथ आता है। फोन 23,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 के 64 जीबी वेरिएंट को यूजर्स 11,990 रुपये की कीतम पर खरीद सकते हैं तो वहीं गैलेक्सी जे3 प्रो को सिर्फ 6,190 रुपये में। गैलेक्सी ऑन मैक्स और गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट 64 जीबी पर भी भारी डिस्काउंट है और फोन को 11,990 और 9,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
वहीं अगर आप टैबलेट और वियरेबल पर भी डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो गैलेक्सी टैब ए T355Y की कीमत सिर्फ 11,999 रुपये है जबकि फ्लैगशिप गैलेक्सी टैब एस2 को आप 21,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। सैमसंग गियर फिट 2 प्रो एक फ्लैगशिप फिटनेस ट्रैकर है जिसे सबसे कम कीमत यानी की 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने कहा है कि ये सभी प्रोडक्ट्स फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होंगी और नोट कॉस्ट ईएमआई के साथ आएंगे। यूजर्स इसपर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं अगर वो HDFC के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं। वहीं सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा होगी।
बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान मोटोरोला मोटो Z2 पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। मोटो Z2 को 35,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और सेल के दौरान फोन 17,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं स्मार्टफोन ब्रैंड जैसे ऑनर, शाओमी के फोन पर डिस्काउंट की सुविधा होगी।
No comments:
Post a Comment