नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट किया गया। वैसे तो केबीसी का हर एपिसोड ही किसी न किसी मायने में खास है, लेकिन कर्मवीर स्पेशल की बात ही कुछ और है।
जी हां आपको बता दें कि इस बार इसका हिस्सा बने जांबाज शूरवीर प्रवीण तेवतिया, जिन्होंने 26/11 के मुंबई हमले में अपनी जान पर खेलकर 150 से भी ज़्यादा लोगों की जान बचाई। इतना ही नहीं इसके अलावा वह देश के पहले दिव्यांग आयरन मैन भी हैं, जिन्हें शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है।
खबरों के मुताबिक केबीसी के इस एपिसोड में प्रवीण तेवतिया ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने 26/11 के हमले की पूरी आपबीती सुनाई, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। प्रवीण ने बताया कि हमले वाली रात उनकी रात 12 बजे से 4 बजे तक की ड्यूटी थी और जैसे ही वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्हें खबर मिली की ताज होटल पर हमला हो गया है। खबर मिलते ही प्रवीण तेवतिया बुलेट प्रूफ जैकेट पहन और हथियार लेकर मुंबई पहुंच गए।
बता दें कि ताज पर हुए उस हमले में प्रवीण को 4 गोलियां लगीं, जिनमें से एक उनके कान पर लगी और उनकी सुनने की शक्ति प्रभावित हो गई। गोली लगने के बावजूद प्रवीण तेवतिया डटे रहे और लोगों की जान बचाते रहे। उनकी पांच सर्जरी हुईं, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं टूटी।
No comments:
Post a Comment