आखिर क्यों एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को मांगने पर राखी सावंत से 10 करोड़ रुपये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 October 2018

आखिर क्यों एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को मांगने पर राखी सावंत से 10 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जब से नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाया है तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी है। एक तरफ जहां इन आरोपों को नाना पाटेकर ने सरासर झूठ बताया वहीं सेलेब्रिटीज का एक गुट ऐसा था जो तनुश्री के साथ था। ट्विंकल खन्ना, ऋचा चड्डा, स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर ऐसे नामों की लंबी लिस्ट है जिन्होंने इस मामले को गंभारता से लिया लेकिन राखी सावंत इस मामले में तनुश्री पर उंगली उठाने की वजह से सुर्खियों में रहीं।

खुद पर की गई बयानबाजी और राखी सावंत के बयानों से आहत तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही दस करोड़ रुपए की मांग की है। बता दें कि राखी ने कहा था कि तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैन में पड़ी थी और नाना के कहने पर वह गाना मुझे करना पड़ा।

राखी सावंत का वो इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था। इसमें राखी ने कहा, “तनु ने फिल्म के गाने को शूट किया था लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया। उसके बाद मेरे पास कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा, तुम सेट पर आओ, गाना करना है।”

राखी ने कहा, “उनकी बात सुनकर मैं हैरान रह गई क्योंकि अचानक कौन सा गाना?” गणेश आचार्य ने कहा, “बस राखी तुम आ जाओ, गाना मैंने बनाया है, अभी शूट करना है। राखी ने बताया, “मेरे पास नाना पाटेकर का भी फोन आया। वो बोलने लगे कि तुम गाना कर दो। मैंने जब ये सुना तो फौरन सेट पर पहुंच गई।”

राखी ने बताया कि उन्हें सेट पहुंचने पर पता चला कि गाना तनुश्री दत्ता का था। तनु थोड़ी बहुत शूटिंग कर चुकी हैं। लेकिन अब कोऑपरेट नहीं कर रहीं। उस दिन की घटना बताने के साथ-साथ राखी ने तनुश्री पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगाया था और जमकर गालियां दी थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad