नई दिल्ली। पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराते हुए 1-0 से बढ़त बना ली। मैच में एक बात सामने आई कि जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा खासे धीमे खेल रहे थे। हालत ये था कि कोहली 80 रनों पर पहुंच गए थे लेकिन रोहित अभी 34 रनों पर ही खेल रहे थे। रोहित ने इस तरह की बल्लेबाजी क्यों की? इसका जवाब कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया।
कोहली ने कहा, “टॉप 3 बल्लेबाजों के बीच अक्सर मैं जिम्मेदारी वाली भूमिका निभाता हूं क्योंकि दोनों शिखर और रोहित तूफानी अंदाज में बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज मैं तेजी से बल्लेबाजी कर रहा था और मैंने रोहित से कहा कि मैं इसी अंदाज़ में बल्लेबाजी करूंगा और आप एंकर की भूमिका निभाओ।”
“जब रायुडू आए तो वह मेरा रोल निभाने लगे और रोहित मेरी भूमिका निभाने लगे। मुझे लगता है कि ऐसे ही वनडे में बैटिंग की जाती है। जब हम ऐसी बैटिंग करते हैं तो बड़ा मज़ा आता है और हमें पता होता है कि टीम को इससे फायदा होगा। स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए मेरे करियर के कुछ ही साल बाकी हैं। देश के लिए खेलना गर्व की बात है। ऐसे में आप किसी मैच को हल्के में नहीं ले सकते।”
कोहली ने आगे कहा, “यह जीत हमारे लिए शानदार रही। मैं समझता हूं कि वेस्टइंडीज ने भी बेहतरीन बल्लेबाज की और 320 से ऊपर का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हम जानते थे कि अगर एक अच्छी साझेदारी हुई तो हम मैच जीत जाएंगे।”
No comments:
Post a Comment