लाइट की रौशनी थी हार की वजह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 October 2018

लाइट की रौशनी थी हार की वजह

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार के बावजूद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की है। वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेयर के 106 रन और केमार रोच तथा देवेंद्र बिशू की उपयोगी पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। होल्डर ने मैच के बाद कहा, “बल्लेबाजों के प्रयासों से खुश हूं। कायरन पॉवेल ने हमें अच्छी शुरुआत दी और फिर लोअर ऑर्डर में भी अच्छी बैटिंग देखने को मिली। हमनें नई गेंद से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बाद में लाइट की रौशनी में गेंद डालना मुश्किल होता गया।”

“हमारे स्पिनर उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए जितना उन्हें छोड़ना चाहिए था। हमें अब अपनी योजना पर फिर से काम करना होगा। शायद हम 25-30 रन ज्यादा बना सकते थे लेकिन हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था शुरुआती विकेट गिरने के बाद हमसे मैच दूर ले जाने का श्रेय कोहली और रोहित को जाता है। हेटमेयर को लेकर मैं बहुत खुश हूं, खासतौर से टेस्ट सीरीज के बाद। उन्होंने शानदार अंदाज़ में वापसी की है। अगर वह 5-6 ओवर और जमे रहते तो हम और भी बड़ा स्कोर बना सकते थे लेकिन ये युवा टीम है और हम सीखेंगे। उम्मीद है कि हम दूसरे मैच में ज्यादा अच्छी क्रिकेट खेलेंगे।”

भारत ने कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज को आठ विकेट से करारी मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि रोहित और कोहली की तूफानी पारियों ने उन्हें मैच से दूर कर दिया।

उन्होंने कहा, “कोहली और रोहित को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने मैच को हमसे दूर कर दिया। उम्मीद है कि हम दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad