दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 की शुरुआत 10 अक्टूबर से, 15 हजार बच्चे लेंगे हिस्सा… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 October 2018

दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 की शुरुआत 10 अक्टूबर से, 15 हजार बच्चे लेंगे हिस्सा…

नई दिल्ली। दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 का आयोजन 10 से 20 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। बता दें कि 2015 में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया था, लेकिन इसके बाद वित्तीय कारणों और दिल्ली सरकार की उपेक्षा के कारण 2016 और 2017 में इसका आयोजन नहीं हो सका था।

खबर के मुताबिक दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 का आयोजन दिल्ली ओलम्पिक संघ द्वारा कराया जा रहा है। 10 अक्टूबर को इसका उद्घाटन समारोह तालकटोरा गार्डन में स्थित एनडीएमसी इंडोर स्टेडियम में होगा। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये खेल 20 अक्टूबर तक चलेंगे।

समापन समारोह भी एनडीएमसी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल इन खेलों में 15 हजार बच्चे हिस्सा ले रहे हैं और ये बच्चे 40 अलग-अलग खेलों में अपनी महारथ का प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 के मुकाबले अलग-अलग स्थानों पर होंगे। इनमें छत्रसाल स्टेडियम, बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम, त्यागराज स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स, नेशनल स्टेडियम प्रमुख हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad