21 अक्टूबर को सजेगी भजन संध्या “एक शाम ,साईं के नाम”  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

21 अक्टूबर को सजेगी भजन संध्या “एक शाम ,साईं के नाम” 

सुप्रसिद्ध साईं भजन गायक पारस जैन गाएंगे साईं की महिमा
हरदोई।18अक्टूबर।”एक शाम, साईं के नाम” भजन संध्या स्थानीय  नागेश्वर नाथ मंदिर, बंसी नगर में 21 अक्टूबर को होगी, जिसमें साईं नाथ के प्रसिद्ध भजन गायक पारस जैन अपनी मधुर आवाज से साईं नाथ की महिमा का गुणगान करेंगे ।उक्त जानकारी नागेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा एडवोकेट ने आहूत प्रेस वार्ता में दी।लिए प्रसिद्ध साईं भजन गायक पारस जैन शिरकत करेंगे। शाम 7:30 बजे  साईं बाबा की  आरती  होगी  तत्पश्चात  कार्यक्रम शाम 8 बजे से 10 बजे रात तक साईं नाथ का गुणगान गाया जाएगा। आज साईं नाथ के जन्मदिन पर साईं नाथ की डोली निकाली गई। 3 दिन के वृहद कार्यक्रम के समापन अवसर पर 21 अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन किया गया है उन्होंने भक्त गणों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर साईं बाबा के भजनों को सुनकर लाभ उठाए जाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad