अभिभावक संघ,समाजसेवियों व पत्रकारों ने नवरात्रि पर प्रशासनिक लापरवाही का दंश झेली बेटी सुप्रिया के परिजनों को दी आर्थिक सहायता*
हरदोई- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की मुहिम में शिरकत करने के बाद असमय काल की मृत्यु में जाने वाली बेटी सुप्रिया संदेश को और भी मजबूती प्रदान करते हुए उसकी बड़ी बहन के शिक्षा दीक्षा हेतु समाजसेवियों, पत्रकारों और अभिभावक संघ के सदस्यों ने मुहिम चलाकर आपस में सहयोग कर सहयोग राशि जुटाकर बेटी सुप्रिया की बड़ी बहन को ₹17500 की सहायता राशि भेट की। सहयोग कर्ताओं ने इस पावन नवरात्रि के अवसर पर इससे आशीर्वादात्मक रूप में आत्म संतुष्टि महसूस की।
मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत जीआईसी मैदान में शिरकत करने आई आर्य कन्या इंटर कॉलेज पिहानी चुंगी की नवी क्लास की छात्रा सुप्रिया शर्मा की शासन की बद इंतजामी और लापरवाही की भेट चढ़ गई थी। वह कार्यक्रम के जाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गई और उसकी अस्पताल में असमय मृत्यु हो गई।परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तथा बेटी सुप्रिया के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के नारों में जन जागरण का संदेश देते हुए आत्मसात करने वाली सुप्रिया के कुर्बानी बेकार न जाए और इस मुहिम को स्वेच्छा से गति मिले। इसके लिए समाज सेवियों, पत्रकारों और अभिभावक संघ के सदस्यों ने सहयोग राशि की मुहिम चलाकर बेटी सुप्रिया की बड़ी बहन की शिक्षा दीक्षा हेतु आपसी सहयोग से ₹17500 की आर्थिक सहायता उसके घर जाकर बड़ी बहन को सौंप दी। सहयोग कर्ताओं व सौंपने वाले सहयोगियों ने सुप्रिया की बड़ी बहन से अपेक्षा की कि वह इस धन को शिक्षा दीक्षा के कार्यों में उपभोग करें और बेटी सुप्रिया के नारों को जीवंत करते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के अभियान का जागृत संदेश दूसरों को देकर प्रेरित करें। इस अवसर पर बिट कंप्यूटर के निदेशक एवं अभिभावक संघ हरदोई के अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी ने कक्षा 11 में पढ़ने वाली सुप्रिया की बड़ी बहन से प्रस्ताव रखा कि वह कंप्यूटर शिक्षा में निशुल्क शिक्षा देंगे। जब चाहे वह कंप्यूटर कार्यालय में आकर जॉइन कर सकती है। सहयोग कर्ताओं ने आशा जताई कि वे शिक्षा में आने वाली परेशानियों को दूर कराने का प्रयास करेंगे। सहयोग कर्ताओं ने नवरात्रि के पावन अवसर पर इसे सब स्वविवेक के आधार पर सहयोग राशि देने पर आत्म संतुष्टि का कारण बताया। सहयोग कर्ताओं में मुख्य रूप से संग्रहित धन देने वालों में भरत पाण्डेय 500, मोहित त्रिपाठी ,600 शिवप्रकाश त्रिवेदी 500,गोपाल द्विवेदी 1000,अभिषेक गुप्ता 500,अमिताभ शुक्ल,500,राकेश पाण्डेय 500 ,अजय श्रीवास्तव 500 ,श्यामजी मिश्र,1100,आरिफ़ खान शानू ,1000, मंजू वर्मा 500,अम्बुज शुक्ला,500 रमन भसीन,500, चिंतन बाजपेई 500,अनूप पुरी 1100 ,अभिषेक गुप्ता बालाजी हॉस्पिटल 500,पवन सिंह सोमवंशी 500 ,जगविंद सिंह 1000 ,कैलाश गुप्ता 500 ,उर्मिला श्रीवास्तव 1000 ,अविनाश मिश्रा 1100, ललित शुक्ला 500,डॉ अजयकुमारमिश्र 2100,शोभना पाण्डेय 500 सहयोग राशि 17500 की भेंट की। सहयोग राशि घर जा कर देने वालों में उपस्थित समाजसेवी राकेश पांडे, भरत पांडे, वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार सैनी, शिव प्रकाश त्रिवेदी ,रितेश मिश्रा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष, पत्रकार गोपाल द्विवेदी, पत्रकार मोहित त्रिपाठी और शिक्षक ,समाज सेवी अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment