नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी की हांगकांग में संपत्ति जब्त की है। इस संपत्ति की कीमत 255 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गौरतलब है कि ईडी नीरव मोदी की अन्य संपत्तियों को भी सीज करने की तैयारी में है। जिसकी कुल कीमत हांगकांग की संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ बताई जा रही है। निदेशालय ने इस मामले में अभी तक 9 हजार करोड़ की जब्ती की है। लेकिन मूल्यांकन पर जब्ती की कीमत सिर्फ 5 हजार करोड़ के आस-पास आई है। ईडी सूत्रों के मुताबित नीरव मोदी अभी भी यूके में ही है।
एजेंसी ने बताया कि हीरे और आभूषण हांगकांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी में रखे गए थे। ईडी ने बताया, ‘जांच के दौरान इन सभी खेपों की कीमत प्राप्त करने वाले, भेजने वाले और मालिकाना हक जैसे सभी बिंदुओं का पता लगाया गया और सबूत जुटाने एवं सामानों का मूल्य जानने के बाद उसे कुर्क किया गया।’ कुर्क की गई संपत्ति का मूल्य 34.97 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 255 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि पीएमएलए के तहत जारी कुर्की आदेश को औपचारिक बनाने के लिए कोर्ट का एक आदेश जल्द ही हांगकांग भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment