साईं भजन गायक पारस जैन के भजनों से श्रोता हुए मुग्ध
हरदोई।22अक्टूबर।मेरे घर के आगे सांई राम,तेरा मंदिर बन जाए”वंशीनगर में श्री सांईबाबा जी समाधि के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर शिरडी से आए भजन गायक पारस जैन के सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।शिर्डी के साईं बाबा के समाधि के 100 वर्ष पूरे होने पर साईं भक्त अविनाश मिश्रा के संयोजन में साईं भजन संध्या का कार्यक्रम बंसी नगर मोहल्ले में नागेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर एक तरफ 25 फुट ऊंचा सांई का दरबार सजा था।देर रात तक चले भजन कार्यक्रम का समापन बाबा की पालकी और आरती के साथ हुआ।श्री नागेश्वर नाथ मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा की आरती शिरडी मंदिर के मुख्य आचार्य अमित देशमुख ने की, वही भजन संध्या का शुभारंभ शहर के सुप्रख्यात कृपालु साधक डॉ राजेंद्र दत्त मिश्रा ने किया। कृपालु साधक डॉक्टर राजेंद्र नाथ मिश्रा ने उपस्थित साईं भक्त जनों से कहा कि पूजा पद्धति मान्य और जाने का के कई रूप हो सकते हैं हथेली से उंगली निकलती है एक उंगली हमें बताती है की ईश्वर एक है पांचो उंगली का उद्भव हथेली से होता है।भजन चिंतन से भक्ति के प्रति श्रद्धा आती है।विशेष रुप से नैमिषारण्य सांई गुरुद्वार के अधिष्ठाता डॉ राम रतन और डॉ पद्मा की उपस्थिति दर्शनीय रही।भजन संध्या में पारस जैन ने “थोड़ा ध्यान लगा-बाबा दौड़े-दौड़े आएंगे” भक्तों के बीच गाकर शमां बांध दिया।पारस जैन ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए।वही बेटी का महत्व बताते हुए पारस जैन के गीत ने श्रद्घालुओं को भाव विभोर कर दिया।गायक राहुल बिगड़ी ने “दीवाना तेरा आया बाबा” माध्यम से बाबा का गुणगान किया गया।पारस जी के साथी प्रवीन मुनी ने“सांईनाथ तेरे हजारों हाथ” भजन सुनाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हरियाणा से आए मास्टर भगवान दीक्षित ने संचालन के जरिए भक्तों पर छाप छोड़ दिया।वही श्रेय मिश्रा के “सांई आपकी कृपा से सब काम हो रहा है-करते हो तुम सांई मेरा नाम हो रहा है” भजन ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया और विनायक शुक्ला ने “शिरडी वाले सांई बाबा” के कव्वाली सुनाकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजक समिति के अविनाश मिश्र ने बताया कि अक्टूबर में सांईबाबा के समाधि लिए हुए सौ साल पूरे हो गए। सांई ने हमेशा ही दूसरे के कष्ट अपने ऊपर लेकर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया है।इस अवसर पर पूर्व सांसद उषा वर्मा, नैमिषारण्य के सांई मंदिर से पवन(आंघ्रा)महेश नाथ महेंन्द्रा पप्पू भइया, कृष्णअवतार दीक्षित बाले, अनिल महेंद्रा बबली को साईं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अरुणेश वाजपेई,अजय वाजपेई भुल्लन,अभय शंकर गौड़, सुख सागर मिश्र,डॉ महेश्वर सहाय गुप्ता, कुलभूषण सिंह एडवोकेट,मानवेंद्र सिंह एडवोकेट,अनिल तिवारी, वीर बहादुर सिंह,संजीव सिंह कुशवाहा,अवध बिहारी,संजीव गुप्ता,राम किशोर द्विवेदी,अविनाश टंडन,संजय शुक्ला,क्षितिज पाठक,श्याम जी मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता,जेके सेठ,अनूप तिवारी,अनिल अग्रवाल, दिनेश मिश्रा,नरेंद्र सिंह, श्याम श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, दिलीप वर्मा,आनंद गुप्ता, मोहित कपूर, बाला जी गुप्ता, मयंक दीक्षित, अम्बुज शुक्ला, नीरज शुक्ला, टिंकू, राजे गुप्ता, के के अवस्थी, आदित्य विक्रम सिंह,अरविंद सिंह,संजय मिश्रा, प्रमोद दुबे, अतुल शुक्ला,त्रिपुरेश मिश्र,सुमित सिंह, पुनीत सिंह,डॉ नवीन सक्सेना,विक्की रस्तोगी, दीपक त्रिवेदी,जयभगवान अग्रवाल, शाश्वत अग्रवाल, गोपाल महरोत्रा, डॉ व्योम मिश्रा,डॉ शांतनू मिश्रा, प्रदीप रस्तोगी, अनिल भसीन, नीरज कपूर,राजीव मोहन अवस्थी, महेंद्र श्रीवास्तव,अपूर्व महेश्वरी,अनुराधा मिश्रा,लीना मेंहरोत्रा,स्वाति तिवारी,अनपूर्णा द्विवेदी,लक्ष्मी सेठ, सुप्रिया सेठ,अपूर्वा मिश्रा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment