26 नवंबर से रूवेला अभियान एमआर कैंपेन का होगा शुभारंभ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

26 नवंबर से रूवेला अभियान एमआर कैंपेन का होगा शुभारंभ

लखनऊ । आगामी 26 नवंबर से होने वाले मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यालय के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कभी ना कभी हम सभी ने अपने आस-पास खसरे से पीड़ित बच्चों को देखा है, खसरा एक अत्यधिक संक्रामक रोग है । जो अधिकतर बच्चों को प्रभावित करता है और अनेक अवसरों पर बीमार बच्चे की जीवन रक्षा संभव नहीं हो पाती है । रूबेला नामक एक नया रोग जिस के लक्षण खसरे के समान होते हैं । वह भी व्यापक रूप से बच्चों एवं वयस्कों में होता है । रूबेला का संक्रमण यदि गर्भावस्था में प्रथम तिमाही में हो तो यह गर्भस्थ शिशु के विकास में बाधक होता है तथा गर्भपात, मानसिक विकास को अवरुद्ध करने का कारण हो सकता है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर्ष का विषय है कि खसरा एवं रूबेला से एमआर वैक्सीन के द्वारा संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जा सकती है । यह टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप हमारे जनपद में दिनांक 26 नवंबर से रूवेला अभियान एमआर कैंपेन का शुभारंभ होगा । उन्होंने सभी धर्मगुरुओं, चिकित्सकों तथा आम जनता से अपील की कि टीकाकरण के माध्यम से जिस प्रकार से स्मॉल पॉक्स तथा पोलियो के विषाणु पर विजय प्राप्त की है, उसी प्रकार आप सब के निरंतर सहयोग से हम खसरा एवं रूबेला को नियंत्रित एवं समाप्त करने की विजय गाथा अवश्य लिखेंगे ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि इस अभियान के लिए जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है । इस कार्य में सभी का सहयोग लिया जाए । तथा एएनएम, आशा खुली बैठकों में जाकर इस अभियान के बारे में बताएं । उन्होंने बताया कि जो 870 स्कूल इस अभियान के प्रति अनिच्छा प्रकट कर रहे हैं,उनकी लिस्ट दे दी जाए जिससे उनको समझाया जा सके । उन्होंने यह सुझाव दिया कि आगामी 6 नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो T-20 मैच होने जा रहा है, उसमें भी इस रूबेला अभियान का प्रचार किया जाए । उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि समाचार पत्रों पर इस कार्यक्रम से संबंधित स्टांप लगाने से भी जनसाधारण को इस अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad