राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापारी को आगे आना होगा: संदीप बंसल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापारी को आगे आना होगा: संदीप बंसल

लखनऊ ! अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने कहा कि देश की राजनीति को बेहतर बनाने और स्वच्छ करने के लिए देश के व्यापारी समाज को राजनीति में आगे आना पड़ेगा बंसल ने कहा कि आज हर वर्ग का व्यक्ति राजनीति में आने के बाद व्यापार और उद्योग लगाना प्रारंभ करता है बंगले और गाड़ी लेना शुरू करता है परंतु व्यापारी और उद्यमी पहले से बंगले गाड़ी व्यापार और उद्योग वाला है उसका राजनीति में आने का एकमात्र उद्देश्य देश की सेवा और जनता की सेवा करना है बंसल ने कहा कि जो एक सफल उद्योग और दुकान चला सकता है राजनीति के किसी भी क्षेत्र में वो उसको बेहतर तरीके से अंजाम दे सकता है इसलिए अब समय परिवर्तन का है और ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को राजनीतिक क्षेत्र में आगे आना होगा
गरुवार को ऐशबाग स्थित होटल स्काई हाइक में संगठन के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित हुए सम्मान समारोह में राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ व्यापारी एवं ट्रांसपोर्ट नेता विरेंद्र टंडन बिल्लू, लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंट एंड कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग गर्ग, हुंडई के वितरक एवं जिमखाना क्लब के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, चैंपियन के स्वामी एवं संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, सेनेट्री एसोसिएशन के दाऊ दयाल अग्रवाल, प्रदेश के संगठन मंत्री पंकज शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडे, विपिन मिश्र पवन अग्रवाल, सुमेर अग्रवाल, संजय जैसवानी, अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad